Translate

Thursday 30 March 2017

Importance of Guru - Tulsidas गुरु के महत्व पर तुलसीदासजी का कथन

गोस्वामी तुलसीदासजी ने व्यक्ति के जीवन में सद्गुरु का महत्व बताते हुए बड़े रोचक और रहस्यपूर्ण यानि पहेली की तरह बात कही है -

" रवि पंचक जाके नहीं , ताहि चतुर्थी नाहिं।
तेहि सप्तक घेरे रहे , कबहुँ तृतीया नाहिं।।"

गोस्वामी तुलसीदासजी महाराज कहते हैं कि जिसको रवि पंचक नहीं है , उसको चतुर्थी नहीं आयेगी। उसको सप्तक घेरकर रखेगा और उसके जीवन में तृतीया नहीं आयेगी। मतलब क्या हुआ ? रवि -पंचक का अर्थ होता है - रवि से पाँचवाँ यानि गुरुवार ( रवि , सोम , मंगल , बुद्ध , गुरु ) अर्थात् जिनको गुरु नहीं है , तो सन्त सद्गुरु के अभाव में उसको चतुर्थी नहीं होगी।चतुर्थी यानी बुध ( रवि , सोम , मंगल, बुध ) अर्थात् सुबुद्धि नहीं आयेगी। सुबुद्धि नहीं होने के कारण वह सन्मार्ग पर चल नहीं सकता है। सन्मार्ग पर नहीं चलनेवाले का परिणाम क्या होगा ? ' तेहि सप्तक घेरे रहे ' सप्तक क्या होता है ? शनि ( रवि , सोम मंगल , बुध , बृहस्पति , शुक्र , शनि ) अर्थात् उसको शनि घेरकर रखेगा और ' कबहुँ तृतीया नाहिं।' तृतीया यानी मंगल ( रवि , सोम , मंगल )। उसके जीवन में मंगल नहीं आवेगा । इसलिए अपने जीवन में मंगल चाहते हो , तो संत सद्गुरु की शरण में जाओ ।

।।जय श्री राम।।
7579400465
8909521616(whats app)

Monday 20 March 2017

Navratri special Ma Bagulamukhi prayog नवरात्रि विशेष माँ बगुलामुखी प्रयोग

नवरात्र हेतु माँ पीताम्बरी साधना प्रयोग 

जिन मित्रों की गुरु दीक्षा नहीं हुई किंतु फिर भी वे यदि माँ पीताम्बरा के प्रति श्रद्धा भाव रखते हैं और उनके निमित्त कोई अनुष्ठान या साधना करने के इछुक हैं तो उनके लिए आज आपको एक सरल प्रयोग बता रहे हैं।
(ध्यान रखें कि किसी भी महाविद्या या उग्र विद्या के मन्त्र जप बिना। गुरु दीक्षा, गुरु निर्देश और गुरु सानिध्य के नहीं करने चाहिए)

नवरात्र में माँ पीताम्बरा जी के कवच और 108 नाम का पाठ करें ।नियमित और एक ही समय पर रोज ।

पिला वस्त्र पिला आसन उत्तर या पूर्व दिशा में मुकेह रख के करे ।पिला प्रसाद भोग लगाएं पके केले आदि ।और हल्दी और केसर चन्दन और पीले अक्षत से मैं की पंचोपचार पूजन करे ।गाय के शुद्ध घी का दीपक प्रज्वल्लित करे ।दिए की बाती को हल्दी से पिला करे और दीपक के घी में भी हल्दी डाले चुटकी भर ।

पाठ समाप्ति के बाद माई को पाठ एवम पूजन समर्पित कर देवे ।
और आसान के नीचे जल न छोड़े प्रति दिन ।जिस दिन पूरा हो (नौ दिन ) उसदिन 108 नाम का हवन करे पीली सरसों और साबुत हल्दी से और पीले कनेर को शुद्ध घी में मिला कर खैर की लकड़ी में ।

उस दिन पूजन समाप्ति के बाद आसान के नीचे जल छोड़े और उसे आँखों और माथे पर लगाये ।

।।जय माँ पीताम्बरी।।

अभिषेक बी पाण्डेय
7579400465
7579400465

http://jyotish-tantra.blogspot.com

Monday 6 March 2017

हनुमान प्रत्यक्षीकरण/ दर्शन साधना

श्री हनुमान जी दर्शन / प्रत्यक्षीकरण साधना

मित्रों,
  ये एक सत्य अनूभव है जो मैंने साल 2012-13 में पोस्ट किया था। कहने को एक कहानी भर है लेकिन अपने आप में सम्पूर्ण साधना विधि भी।

ये पढ़ने में सरल किंतु एक उग्र प्रयोग है।

एक और बात कहना चाहूंगा कि सिर्फ पढ़कर जोश में या एक्सपेरिमेंट करने हेतु ये प्रयोग न् करें। किसी विशेष संकट, रोग व्याधि या अत्यधिक विपरीत परिस्थिति में ही ये प्रयोग करें।

यदि हनुमान जी के दर्शन की इच्छा से करना ही चाहें तो वही व्यक्ति करें

=◆ जिसने पहले हनुमान जी के किसी अच्छे साधक से दीक्षा लेकर
=◆ गुरुमंत्र का 1 पुरश्चरण या कम से कम सवा लाख जप पूर्ण किया हो अथवा
=◆ श्री हनुमान चालीसा के साधनात्मक विधि से कम से कम 10 हजार पाठ किये हों।

 यह घटना भी एक पूर्वकालिक पेशेवर पंडित जी से सम्बन्धित है. उन्होंने अपनी गृहस्थी का पालन/पोषण/पढाई-लिखाई/बच्चों के शादी/ब्याह सभी इसी पंडताई से ही कर लिया था।

 एक बार एक सेठ के लड़के ने हत्या के आरोप में जिला न्यायालय से फांसी की सजा पाई थी, सेठ जी रोते कल्पते पंडित जी की शरण में, शायद उनका लड़का निर्दोष था, लेकिन दुर्भाग्यवश उस लड़के को सजा हो गयी, सेठ जी पंडित जी के पैर पकड़ कर फफक पड़े। पंडित जी ने सेठ जी से लड़के की जन्मकुंडली मंगवाई, अध्ययन किया, अपनी संतुष्टि की और सेठ जी के पुत्र को बचाने हेतु अनुष्ठान करने का आश्वासन दिया।

जिस वक़्त ये बातें हो रहीं थीं, उस वक़्त पंडित जी का निवास स्थान कच्चा था, छप्पर पड़ा हुआ था, यकायक सेठ जी की नज़र पड़ी तो सेठ जी कह उठे, महाराज मेरा पुत्र बरी हो गया तो आपका मकान पक्का बनवा दूंगा। पंडित जी ने कहा, मेरे बस का कुछ नहीं, मैं तो मात्र उस मातेश्वरी से प्रार्थना करूंगा। हाँ, यदि आपका पुत्र वाकई निर्दोष है, तो आपका पुत्र एक माह में घर आ जायेगा, आप जा कर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील कीजिये. (यह सत्य घटना 1970 की है, घटना का स्थान और पात्रों के नाम देना यहाँ उचित नहीं है) सेठ जी चले गए, अपील की हाईकोर्ट में, सेठ जी का मुनीम नित्य ही अनुष्ठान की सामग्री, घी, जों, इत्यादि पंडित जी के घर आकर दे जाता।
 पंडित जी के आवास और सेठ जी की हवेली में 30 किमी कि दूरी थी. पंडित जी पूरे मनोयोग से अनुष्ठान में जुट गए। 23 दिन गुजर गए. प्रक्रति का चमत्कार, 30वें दिन शाम को लगभग 6 बजे सेठ जी को उनके वकील का इलाहाबाद से फ़ोन आया, सेठ जी के पुत्र को हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा करने का आदेश मिल गया था, अदालत का आदेश लेकर आदमी इलाहाबाद से चल चुका था। सेठ जी अभिभूत भाव से उसी रात एक ट्रक सीमेंट लेकर पंडित जी के घर को चल पड़े।
सेठ जी का पुत्र कुछ माह बाद बरी हो गया, इधर पंडित जी का मकान तैयार हो गया था।

 इन्ही पंडित जी का युवा पुत्र लक्ष्मीकांत बी.एस.सी का छात्र था, मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा था. एक दिन लक्ष्मीकांत अपने पिता से कह बैठा, पापा आप यह नाटक कब तक करते रहोगे, जनता को कब तक मूर्ख बनाते रहेंगे, अब आप मुझे कोई चमत्कार दिखाएँ तब मैं जानू, मैं विज्ञान का छात्र हूँ, यह सब धोखा है, नहीं तो आप यह सब कुछ छोड़ दीजिये।

पिता अपने पुत्र के मुंह से ऐसी बातें सुनकर सकते में आ गए. जिस पंडताई से सारी गृहस्थी चला रहा हूँ, लड़का उसके बारे में ही यह बातें बोल रहा है, पिता ने हस कर टाल दिया, अरे जा पढाई कर, क्या करेगा चमत्कार देख कर, मेरे पास कोई जादू नहीं है, जो चमत्कार दिखा सकूं।

 युवा पुत्र जिद पर आ गया था, या तो चमत्कार दिखाइए या फिर ये पूजा-पाठ छोड़ दीजिये, पंडित जी पुत्र की जिद के आगे हार गए, कारण था पुत्र प्रेम. किसी भी अनिष्ट से बचाने का उत्तरदायित्व भी था। पुत्र को कुछ न कुछ अनुभव तो कराना ही था। रजोगुणी, तमोगुणी मार्ग से चमत्कार जल्दी होने की सम्भावना थी, लेकिन इस मार्ग से अनिष्ट होने की सम्भावना भी अधिक थी।कहा, ठीक है, मंगलवार को एक काम बताऊँगा, ध्यान से करना, अपने आप ही सब कुछ पता चल जायेगा, लेकिन हाँ, यदि कुछ अनुभव हो, और तेरे ज्ञान की कसौटी पर खरा उतरे तो जीवन भर कभी ऐसी बात मत करना, और साधना का मार्ग कभी मत छोड़ना, जब तक जीवन रहे, नित्य कुछ न कुछ साधना अवश्य करना।पुत्र ने स्वीकार कर लिया, मंगलवार आ गया,

पिता ने पुत्र को एक साधारण सा काम बता दिया,

विधि:-
    नित्य रात्रि 11 बजे सरसों के तेल का दीपक जलाकर लड्डू का भोग देकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके संकल्प पूर्वक रामचरितमानस के सुन्दर कांड का पाठ करना, पूरा सुन्दर कांड नित्य समाप्त करना, कम से कम 11 दिन तक नहा धोकर स्वस्छ वस्त्र पहन कर ब्रह्मचर्य और सात्विकता का पालन करते हुए करना । चाहे कुछ भी हो जाये, आसन से उठकर भागना मत।

 लक्ष्मीकांत ने अनुष्ठान प्राम्भ कर दिया. पिता ने अपनी खटिया भी उसी कमरे में थोड़ी दूर डाल ली।

 पुत्र के आसन के चारों और अभिमंत्रित जल से रक्षा कवच बना दिया।अपनी रुद्राक्ष की माला भी पुत्र के गले में डाल दी। पांच दिन गुजर गए, पाठ सस्वर चलता रहा, पिता खाट पर लेटे पुत्र की रक्षा करते, सो जाते।

छठे दिन, लगभग रात के 12 बजे पुत्र की चीख सुनाई दी, पंडित जी उठकर भागे, पुत्र के कंधे पर हाथ रखा, बहुत सहमा हुआ था लक्ष्मीकांत, पाठ पूरा करके उठा तो पिता को बताया,

 "ऐसा लग रहा था जैसे मेरे पास एक वानर बैठा रामायण सुन रहा है, उसकी आँखें बंद थीं, और हाथ जुड़े हुए थे ये शायद मेरा भ्रम था या कुछ और ?"

कोई बात नहीं कहकर, पंडित जी मुस्करा दिए। उसके बाद लगभग रोज रात को लक्ष्मीकांत डर कर चीखता, पिता फिर उठकर भागते।

 रामायण का पाठ पूरा हुआ, पूरे 11 दिन लक्ष्मीकांत पाठ करता रहा. उसके बाद अपने पिता के पाँव पकड़ लिए, और क्षमा मांगी।

लक्ष्मीकान्त ने खुद ये घटना स्वामी जी को बताई, कहा

""छठे दिन से एक वानर आकृति कमरे में मेरे पास आकर बैठ जाती, और पाठ पूर्ण होने तक मैं उसे स्पष्ट देखता। पाठ पूर्ण होने पर आरती करने के बाद वो आक्रति गायब हो जाती, लक्ष्मीकांत ने आगे कहा, स्वामी जी, उस बंद कमरे में, किसी का भी घुस पाना असंभव है, तो वो वानर कहाँ से आता था, पहले तो मुझे डर लगा था, बाद में श्रद्धा-विश्वास पूर्वक मैं भी उस वानर प्रतिमा को प्रणाम करने लगा था।"

कुल मिला कर इस अदभुत घटना ने, या ये कहिये लक्ष्मीकांत के इस अनुभव ने जीवन में सोचने का ढंग ही बदल दिया था उसका. बाद में पक्का धरम-भीरु हो गया, तंत्र का पारंगत हो गया, अच्छा मन्त्र विज्ञानी हो गया. लेकिन हाँ, डॉक्टर तो नहीं बन सका, लेकिन एल.एल.बी. करके आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत कर रहा है।

दोस्तों अनूभव पढ़ने में बहुत सरल सहज और सुंदर है किंतु गुरु रूप में उसके पिता उसकी रक्षा के पर्यटन करते हुए उसके साथ मौजूद थे।

इस सुंदर अनूभव को पढ़कर श्री हनुमान जी का स्मरण करें। एक्सपेरिमेंट के लिए ये प्रयोग कदापि न् करें।

अन्य किसी जानकारी समस्या समाधान तथा कुंडली विश्लेषण हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।

।।जय श्री राम।।
7579400465
8909521616(whats app)

For easy & useful remedies visit :- http://jyotish-tantra.blogspot.com