Translate

Tuesday 17 December 2019

Paush Amavasya 2019 dhumavati Sadhna पौष अमावस्या 2019 धूमावती साधना

मित्रों,
 पिछले 3 वर्षों की भांति इस वर्ष पुनः पौष अमावस्या दिनांक 26 दिसम्बर 2019 को माँ धूमावती का विशाल हवन किया जाएगा जो प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा।

सूर्य ग्रहण होने से बने इस दुर्लभ संयोग में मां धूमावती की विशिष्ट साधना की जाएगी और विशिष्ट मन्त्रों से विभिन्न कार्य साधक यंत्रों का निर्माण भी किया जाएगा।

विशेष संयोग के कारण इस वर्ष सिर्फ मां धूमा के साधक ही इसमे सम्मिलित होंगे। पिछले वर्षोँ की भांति आप सबको इस बार शामिल न कर सकने के लिए क्षमा प्रार्थी हैं।

हवन और यंत्र निर्माण को 4 चरणों मे विभाजित किया गया है

1. प्रथम चरण: सर्व रक्षा, पितृ एवं ग्रह शान्ति हेतु
2. द्वितीय चरण: रोग नाश
3. तृतीय चरण: दरिद्रता नाश और स्मृद्धि हेतु
4: चतुर्थ चरण: भूत-प्रेत एवं तंत्र बाधा निवारण हेतु

प्रत्येक चरण में इन्हीं से सम्बंधित मां धूमावती के विभिन्न यंत्र कवच का निर्माण एवं प्रतिष्ठित सिद्ध किया जाएगा।

प्रत्येक चरण के सिर्फ 5 यंत्र कवच बनाये जाएंगे।

आप लोग इनका लाभ उठा सकते हैं, बड़ा आयोजन होने के कारण सर्वसम्मति से इनकी दक्षिणा राशि भी उचित तय की गई है।

प्रत्येक यंत्र कवच की दक्षिणा:- 2750/- मात्र

आप मे से जो भी बन्धु चाहें इन यंत्र कवच को धारण कर सकते हैं या घर दुकान आदि में स्थापित कर सकते हैं। एक या अधिक यंत्र कवच अपनी जरूरत और समस्या अनुसार ले सकते हैं।

प्राप्त करने या पहले ही बुक करने के लिए निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करें।
धन्यवाद
।।जय माँ धूमावती।।
।।जय श्री राम।।

8909521616( whats app)
7579400465

No comments:

Post a Comment