Pages

Tuesday 29 October 2024

धनतेरस 2024 विशेष Dhanteras 2024

धनतेरस/ धनवंतरी त्रयोदशी की शुभकामनाएं

भगवान धन्वंतरि को प्रसन्न करने का अत्यंत सरल मंत्र है:
 
ॐ धन्वंतराये नमः॥

आरोग्य प्राप्ति हेतु धन्वंतरि देव का पौराणिक मंत्र 
 
ॐ नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवाय 
धन्वंतराये: अमृतकलश हस्ताय सर्व भयविनाशाय
 सर्व रोगनिवारणाय त्रिलोकपथाय त्रिलोकनाथाय श्री महाविष्णुस्वरूप श्री धनवंतरी स्वरूप श्री श्री श्री औषधचक्र नारायणाय नमः॥
 
अर्थात् परम भगवन को, जिन्हें सुदर्शन वासुदेव धन्वंतरि कहते हैं, जो अमृत कलश लिए हैं, सर्व भयनाशक हैं, सर्व रोग नाश करते हैं, तीनों लोकों के स्वामी हैं और उनका निर्वाह करने वाले हैं; उन विष्णु स्वरूप धन्वंतरि को सादर नमन है।
 
पवित्र  धन्वंतरि स्तो‍त्र : 
 
ॐ शंखं चक्रं जलौकां दधदमृतघटं चारुदोर्भिश्चतुर्मिः।
सूक्ष्मस्वच्छातिहृद्यांशुक परिविलसन्मौलिमंभोजनेत्रम॥
कालाम्भोदोज्ज्वलांगं कटितटविलसच्चारूपीतांबराढ्यम।
वन्दे धन्वंतरिं तं निखिलगदवनप्रौढदावाग्निलीलम॥

कुबेर मन्त्र:

ध्यानम्
मनुजबाह्यविमानवरस्तुतं
गरुडरत्ननिभं निधिनायकम् ।
शिवसखं मुकुटादिविभूषितं
वररुचिं तमहमुपास्महे सदा ॥
 
मन्त्र: 

ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः ।
ॐ यक्षराजाय विद्महे अलकाधीशाय धीमहि ।
तन्नः कुबेरः प्रचोदयात् ।

ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय
धनधान्याधिपतये धनधान्यादि
समृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा ।
श्रीसुवर्णवृष्टिं कुरु मे गृहे श्रीकुबेर ।
महालक्ष्मी हरिप्रिया पद्मायै नमः ।
राजाधिराजाय प्रसह्य साहिने नमो वयं वैश्रवणाय कुर्महे ।
समेकामान् कामकामाय मह्यं कामेश्वरो वैश्रवणो ददातु ।
कुबेराज वैश्रवणाय महाराजाय नमः ।

 धनतेरस पर क्या नही खरदना:-

कांच, शीशा, प्लास्टिक/ रबर की वस्तु, अल्युमिनियम की वस्तु, काला कपड़ा, जूते चप्पल
तेल, घी, काली उड़द या दाल, 
कोई भी काली वस्तु:-फल, पेन,मिठाई,
काले मोती के आभूषण,
नुकीली वस्तु, चाकू, छुरी, सुई, लोहा, स्टील,

धनतेरस पर क्या खरीदे:-

कमल गट्टा, पिली कोड़ी, गुंजा,गोमती चक्र 11-11या फिर 5-5, कुबेर, धन्वन्तरी की फ़ोटो या मूर्ति,
कमल गट्टा या रुद्राक्ष की माला,
खड़ा नमक,खाने का नमक, झाड़ू 3, खड़ा धनिया, हरा धनिया, नए दिए 21,
तांबा के वर्तन,प्लेट, पूजा पाठ के लिए,या घर के उपयोग के लिए,
सोना,चांदी, पीतल का दीपक, वर्तन, गणेश,पितल या चांदी के
चांदी का सिक्का 
मोर पंख,
महिला श्रृंगार जिसमे काले मोती नहीं हों, 
आभूषण जिसमे काले दाने या मोती नही हों,
हिसाब के लिए लाल डायरी, लाल पैन
धनतेरस पर लाकर धनतेरस से लेकर दीपावली पूजन तक कुबेर ओर धन्वन्तरी के साथ पूजा करें

मुहूर्त: शाम 7:07 से 8:50 तक

अन्य किसी जानकारी,  समस्या समाधान अथवा कुंडली विश्लेषण हेतु सम्पर्क कर सकते हैं

।।जय श्री राम।।
विचित्रवीर हनुमान यंत्र

8909521616 (what's app)
7579400465

हमसे जुड़ने और लगातार नए एवं सरल उपयो के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें:-
https://www.facebook.com/Astrology-paid-service-552974648056772/

हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें:-
http://jyotish-tantra.blogspot.com

No comments:

Post a Comment