Pages

Monday, 4 December 2017

Mantra for Confidence and intelligence बुद्धि एवम आत्मविश्वास प्रदायक हनुमान मन्त्र



विद्या बुद्धि  आत्मविश्वास प्रदायक हनुमान मन्त्र

मित्रों,
आज आपको श्री हनुमान जी का एक मंत्र बता रहा हूँ जो आत्मविश्वास को बढ़ाता है, डर ख़त्म करता है, और वाक् शक्ति (बोलने की शक्ति) को निखारता है ।

ऐसे लोग जिन्हे किसी भी चीज़ का डर या फोबिया है, ऐसे लोग जो दूसरों से बात करने में घबराते हैं,
किसी के सामने जाते ही उनके पसीने निकलने लगते है,
विद्यार्थी जो मौखिक या लिखित परीक्षा से डरते हैं,
सब याद होने के बाद भी उत्तर नहीं दे पाते
अथवा
ऐसे लोग जिन्हे दूसरों से मिलकर उन्हें अपनी बातों से प्रभावित करना होता है जैसे-

 सेल्स, मार्केटिंग, इंश्योरेंस एजेंट, ब्रोकर, कॉर्डिनेटर, नेता इत्यादि, ऐसे सभी लोगों के लिए यह मंत्र बहुत प्रभावी है । यह मंत्र अच्छी सेहत भी देता है ।

मंत्र जपते हुए आँखें बंद करके हनुमान जी के ऐसे सुंदर रूप का ध्यान करें जिसमे से लाल रंग की रौशनी निकल कर आपकी तरह आ रही है।

मंत्र इस प्रकार है ।

बुद्धिर्बलम् यशो धैर्यम्
निर्भयत्वम् अरोगतां ।
अजाड्यम् वाक्पटुत्वम् च
हनुमत् स्मरणात भवेत ॥

इस मंत्र का रोज़ कम से कम 108 बार जप ऊपर दिए हुए फायदे देता है ।

इसका जप पूर्ण श्रद्धा, एकाग्रता और समर्पित भाव से किया जाना चाहिए तभी पूरा फायदा मिलता है । जितना अधिक जप किया जाएगा उतना ही अधिक और उतना ही जल्दी फायदा होगा ।

अन्य किसी जानकारी, समस्या समाधान एवम कुंडली विश्लेषण हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।

।।जय श्री राम।।

Abhishek B. Pandey
7579400465
8909521616 (whats app)

 हमसे जुड़ने और लगातार नए एवं सरल उपयो के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें:-
https://www.facebook.com/Astrology-paid-service-552974648056772/

हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें:-

http://jyotish-tantra.blogspot.com

1 comment:

  1. Great post, I appreciate you and I would like to read your next post. Thanks for sharing this useful information http://bit.do/d8BmX

    ReplyDelete