Pages

Wednesday, 25 March 2020

विक्रम संवत 2077 राशिफल hindu new year horoscope

सभी मित्रों को विक्रम संवत 2077 नव सम्वत्सर की शुभकामनाएं

2077 का नव संवत्सर प्रमादी नाम से पुकारा और जाना जाएगा.
 इस वर्ष संवत के राजा बुध होंगे और मंत्री चंद्रमा होंगे.
 प्रमादी नामक संवत के प्रभाव से कृषी के क्षेत्र में विकास देखने को मिल सकता है. अनाज का अच्छा उत्पादन होगा. रस से भरपूर पदार्थों के मूल्यों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. गुड़ और चीनी जैसे मीठे पदार्थ भी महंगे होने लगेंगे.

आषाढ़ माह का समय कम वर्षा हो सकती है और भाद्रपद के महीने में अधिक बारिश होने की संभावना रहेगी.
इस नव संवत में राज और प्रजा के मध्य सामंजस्य की कमी के कारण सरकार की ओर से कुछ कठोर कानून भी लाए जा सकते हैं.
विरोधाभास की स्थिति बनी रहने वाली है. नियम एवं कानून में कठोरता और सख्ती के कारण क्रोध बढ़ सकता है.

जरुरी सामान महंगा हो सकती है. कुछ कारणों से , राजनीतिक उथल पुथल भी देखने को मिल सकती है. जातगत हिंसा भी बढ़ सकती है.

नव सम्वत्सर का स्थान इस वर्ष वैश्य के घर पर होने के कारण, व्यापारिक और आर्थिक क्षेत्र में तेजी देखने को मिलेगी. मौसम में बदलाव दिखाई देगा. दूध जैसे पेय पदार्थ महंगे हो सकते हैं.
इस समय लोभ व स्वार्थ की स्थिति अधिक दिखाई देगी. व्यापारियों के लिए थोड़ा अधिक लाभ और बेहतर जीवन शैली दिखाई देगी.

देश के दक्षिण प्रांत में अव्यवस्था दिखाई दे सकती है. शासन परिवर्तन और राजनैतिक उतार-चढा़व दिखाई देते हैं. कहीं-कहीं अनाज की कमी भी देखने को मिल सकती है. इस समय लड़ाई झगड़े और एक दूसरे के प्रति असंतोष भी लोगों में बहुत अधिक होगा.

सम्वत राजा बुध

इस सम्वत वर्ष के राजा बुध होंगे. बुध के प्रभाव से शुभ एवं मांगलिक कार्यों का आयोजन बना रहेगा पर इसके साथ ही इसमें दूसरों के कारण परेशानी भी उत्पन्न की जा सकती हैं. मानसिक रुप से उत्सुकता और उत्साह की स्थिति अधिक दिखाई देती है. बड़े बुजुर्गों के साथ विरोधाभास भी अधिक रह सकता है. मनोरंजन के क्षेत्र में लोगों का झुकाव अधिक रहने वाला है. धन धान्य और सुख सुविधाओं के प्रति भी अधिक इच्छाएं होंगी.

बुध का प्रभाव लोगों के मध्य चालाकी से काम करने की प्रवृत्ति को बढ़ाने वाला होगा. एक दूसरे के साथ झूठ और छल करने की प्रवृत्ति भी बढ़ेगी. कला और संगीत के क्षेत्र में अधिक विकास होगा. व्यापारी वर्ग के लिए थोड़ा बेहतर समय होगा. साधु संतों का भी इस समय प्रभाव अधिक रहने वाला होगा. कानून विरोधी काम भी अधिक होंगे.

सम्वत मंत्री चंद्रमा

चंद्रमा के मंत्री होने के कारण भौतिक सुख सुविधाओं का बोलबाला होगा. लोगों का ध्यान भी इस ओर अधिक रह सकता है. वर्षा अच्छी होने की उम्मिद भी की जा सकती है. दूध और सफेद वस्तुओं का उत्पादन भी अच्छा होगा. रस और अनाज में वृद्धि होगी. बाजार में मूल्यों में उतार-चढा़व जल्दी दिखाई देगा. कोई भी स्थिति लम्बे समय तक नहीं रह पाए. असंतोष और दुविधा आम व्यक्ति के मन में बहुत अधिक रहने वाली है.

सस्येश (फसलों) का स्वामी गुरु

इस समय सस्येश गुरु का प्रभाव होने से रस और दूध और फलों की वृद्धि अच्छी होगी. इस समय वेद और धर्म के मार्ग पर जीवन जीने से लोगों का कल्याण होता है. कृषि के क्षेत्र में अच्छा रुख दिखाई दे सकता है. पशुओं से लाभ मिलने की उम्मीद भी दिखाई देती है. खेती से जुड़े व्यापारियों को भी लाभ मिलने की अच्छी उम्मिद दिखाई देती है.

धान्येश मंगल का प्रभाव

धान्येश अर्थात अनाज और धान्य जो हैं उनके स्वामी मंगल होंगे. मंगल के प्रभाव से चना, सरसों बाजरा के मूल्य में वृद्धि देखने को मिल सकती है. तेल जैसे पदार्थों में तेजी आएगी ये वस्तुएं महंगी हो सकती है.

मेघेश सूर्य का प्रभाव

मेघेश यानी के वर्षा का स्वामी. इस वर्ष सूर्य मेघेश होंगे. सूर्य के प्रभाव गेहूं, जौ, चने, बाजरा की पैदावार अच्छी होगी. दूध, गुड़ भी अच्छे होंगे, उत्पादन में वृद्धि होगी. सूर्य का प्रभाव कई स्थानों पर वर्षा में कमी ला सकता है. नदी और तालाब जल्द सूख भी सकते हैं.

रसेश शनि का प्रभाव

रसेश अर्थात रसों का स्वामी, रस का स्वामी शनि होने के कारण भूमी का जलस्तर कम हो सकता है. वर्षा होने पर भी जल का संचय भूमि पर नहीं हो पाए. बेमौसमी और प्रतिकूल वर्षा के कारण अनेक रोग उत्पन्न हो सकते हैं. कुछ ऎसे रोग भी बढ़ सकते हैं जो लम्बे चलें और आसानी से ठीक न हो पाएं.

नीरसेश गुरु का प्रभाव

नीरसेश अर्थात ठोस धातुओं का स्वामी. इनका स्वामी गुरु है. गुरु के प्रभाव से तांबा, सोना या अन्य पीले रंग की वस्तुओं के प्रति लोगों का झुकाव और अधिक बढ़ सकता है. इनकी मांग बढ़ सकती है.

फलेश सूर्य का प्रभाव

फलेश अर्थात फलों का स्वामी. सूर्य के फलों का स्वामी होने के कारण इस समय वृक्षों पर फल बहुत अच्छी मात्रा में रहेंगे. फल और फूलों की अच्छी पैदावार भी होगी ओर उत्पादन भी बढ़ेगा. पर कुछ स्थान पर इसमें विरोधाभास भी दिखाई देगा जैसे की कही अच्छा होना और कहीं अचानक से कम हो जाना.

धनेश बुध का प्रभाव

धनेश अर्थात धन का स्वामी राज्य के कोश का स्वामी. बुध के धनेश होने के कारण वस्तुओं का संग्रह अच्छे से हो सकता है. व्यापार से भी लाभ मिलेगा और सरकारी खजाने में धन आएगा. धार्मिक कार्य कलापों से भी धन की अच्छी प्राप्ति होगी.

दुर्गेश सूर्य का प्रभाव

दुर्गेश अर्थात सेना का स्वामी. सूर्य के दुर्गेश होने से सैन्य कार्य अच्छे से हो सकेंगे. न्याय पालन करने में लोगों का असहयोग रहेगा. पर कई मामलों में कुछ लोग निड़र होकर कई प्रकार के खतरनाक हथियारों का निर्माण करने में भी लगे रह सकते हैं. सरकारी तंत्र से जुड़े लोग नियमों को अधिक न मानें अपनी मन मर्जी ज्यादा कर सकते हैं.

राशि अनुसार वर्षफल

मेष
मेष राशि के जातकों को जमीन से जुड़े मामलों में इस दौरान फायदा होगा आप प्रॉपर्टी खरीद के या बेचकर इस वर्ष लाभ कमा सकते हैं। इसके साथ ही आपके लाइफ स्टाइल और सामाजिक स्तर में भी सुधार आएगा। आपकी चंद्र राशि के स्वामी मंगल की उच्च स्थिति के कारण करियर के क्षेत्र में बड़े बदलाव आने की संभावना है। आप कार्यक्षेत्र में उच्च पद पाने में इस साल कामयाब हो सकते हैं। हालांकि जल्दबाजी और आक्रामकता से इस दौरान आपको बचकर रहना चाहिए।

वृषभ

नया हिंदू नववर्ष वृषभ राशि के उन जातकों के लिए  शुभ साबित होगा जो बहुराष्ट्रीय कंपनियों काम कर रहे हैं या विदेशों में बसना चाहते हैं, क्योंकि आपकी चंद्र राशि का स्वामी शुक्र इस दौरान द्वादश भाव में विराजमान रहेगा और यह भाव विदेशी मामलों के बारे में दर्शाता है। ग्रहों की स्थिति इंगित कर रही है कि इस दौरान आपके प्रयास सही दिशा में जाएंगे और आपको नाम पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपको ई-मेल या इंटरनेट के किसी स्रोत के द्वारा खुशखबरी मिल सकती है। हालांकि स्वास्थ्य का ध्यान रखना इस दौरान आपके लिए बहुत जरुरी होगा। इस दौरान रचनात्मक कार्य करना भी आपके लिए शुभ रहेगा।

मिथुन

ग्रहों की स्थिति बताती है कि इस साल आपको भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा क्योंकि आपकी चंद्र राशि का स्वामी बुध आपके भाग्य के नवम भाव में विराजमान है। इस समय आप धार्मिक यात्राओं पर भी जा सकते हैं। इस राशि के जातकों को कई अच्छे अवसर इस दौरान प्राप्त हो सकते हैं जिनसे इनकी आमदनी दोगनी होने की संभावना है। इस साल आप अपनी ऊर्जा को निवेश और बचत में लगा सकते हैं, इन कामों के लिए यह साल अच्छा है इससे आपके परिवार का भविष्य भी सुधरेगा। हालांकि आपके रिश्तों में कुछ उतार चढ़ाव इस दौरान देखने को मिल सकता है, इसलिए अपने प्रियजनों के साथ आपको बातचीत करनी चाहिए।

कर्क

कर्क राशि के जातकों को अतीत में किये गये कामों का अच्छा फल इस साल मिल सकता है क्योंकि उनकी राशि का स्वामी चंद्रमा उनके भाग्य भाव में विराजमान है। दशम भाव के स्वामी मंगल की उच्च स्थिति दर्शाती है कि आप अपने कार्यों को सही तरीके से अनजाम दे पाएंगे। इस राशि के कुछ जातकों को उपहार मिल सकते हैं वहीं कुछ जातकों की आमदनी में वृद्धि भी हो सकती है। इस राशि के कारोबारियों को भी लाभ होगा। कर्क राशि के जातकों के घर में कोई मांगिलक कार्य भी इस साल हो सकता है

सिंह

सिंह राशि के जातकों को इस वर्ष अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा नहीं तो अपने कमाई का अधिकतर हिस्सा आप सेहत पर ही खर्च कर सकते हैं। इस साल आपको कोई भी काम जल्दबाजी में नहीं करना चाहिए, कोई भी फैसला लेने से पहले फायदे नुक्सान के बारे में जरुर सोच लें नहीं तो घाटे में आ सकते हैं। अपने गुरुजनों या घर के बड़ों से सलाह मशवरा करना आपके लिए सही रहेगा इससे धन की हानि करने से बच सकते हैं। आशावादी और सामाजिक बने रहें इससे आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।

कन्या

ग्रहों की स्थिति से पता चलता है कि यह साल आपके लिए सफलतादायक रहेगा और आर्थिक रुप से फायदे में रहेंगे। इसके साथ ही इस राशि के लोगों को सम्मान और प्रशंसा की प्राप्ति होगी। आपकी चंद्र राशि के स्वामी बुध की स्थिति से पता चलता है कि इस राशि के पेशेवर लोगों को अपने पसंदीदा क्षेत्रों में इस दौरान अवसरों की प्राप्ति होगी। वहीं कारोबारियों को भी अच्छा लाभ होने की संभावना है। हालांकि आपमें थोड़ा जिद्दीपना इस साल देखा जा सकता है जिससे रिश्तों में दिक्कतें आ सकती हैं। विवाहित लोगों के जीवन में कोई मांगलिक कार्य इस दौरान हो सकता है।

तुला

इस साल ग्रहों की स्थिति से आपका कर्म भाव जिससे आपके करियर के बारे में भी पता चलता है सक्रिय अवस्था में रहेगा, इससे पता चलता है कि कार्यक्षेत्र में इस समय आपको शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं। आपकी चंद्र राशि के स्वामी ग्रह शुक्र का साझेदारी के भाव में होना रिश्तों में नयी ऊर्जा भरेगा। इस दौरान आपका स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा रहने की उम्मीदे है। हालांकि आपके चतुर्थ भाव में दो क्रूर ग्रहों की स्थिति आपकी माता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दे सकती है, जिससे घर के माहौल में भी असर पड़ेगा।

वृश्चिक

आपकी चंद्र राशि का स्वामी मंगल उच्च अवस्था में है इससे पता चलता है कि आप जीवन की परेशानियों और मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकल सकते हैं। आपकी आत्मशक्ति में इस साल वृद्धि हो सकती है। नये साल की कुंडली की लग्न राशि आपके भाग्य के घर को सक्रिय कर देगी जिससे पता चलता है कि इस राशि के नौकरी पेशा लोगों की आमदनी में वृद्धि हो सकती है और आपके नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। इस राशि के कारोबारियों का कारोबार भी इस वर्ष फलेगा। हालांकि आपको कोई भी ऐसा वादा करने से बचना चाहिए जिसे आप निभा नहीं सकते, नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। ज्ञान प्राप्ति और आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी यह साल अच्छा रहेगा।

धनु

नये वर्ष की लग्न राशि कर्क का अनिश्चितता के अष्टम भाव में होना दर्शाता है कि आपमें असुरक्षा और चिंता की भावना बढ़ सकती है जिसके कारण आपके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि आपकी चंद्र राशि के स्वामी गुरु का आपके लग्न भाव में होना आपके लिए थोड़ा सुकूनदायक रहेगा। आपके द्वितीय भाव के स्वामी शनि का अपने घर में होना आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपकी आर्थिक उन्नति होगी, लेकिन धन की बचत करने में कुछ मुश्किलें आपको आ सकती हैं। आपके वाणी की कठोरता पारिवारिक जीवन में दिक्कत पैदा कर सकती है, इसलिए बातचीत के दौरान शब्दों को सोच समझकर इस्तेमाल करें।

मकर

नव वर्ष में मकर राशि के जातक नए रिश्ते और नए कारोबारी संबंध बना सकते हैं क्योंकि नव वर्ष की लग्न राशि कर्क आपके सप्तम भाव में होगी। इस भाव से आपकी साझेदारियों के बारे में पता चलता है। इस दौरान यात्राएं करना आपके लिए सफलतादायक रहेगा। हालांकि मंगल और शनि की आपके लग्न भाव में स्थिति आपको आक्रामक बना सकती है और अपने कार्यों के लिए प्रशंसा प्राप्त करना चाहेंगे जो आपकी ऊर्जा को वेस्ट करने वाला साबित होगा। शारीरिक क्रियाएं जैसे व्यायाम करना आपकी ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए फायदेमंद होगा।

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए नए साल की लग्न राशि कर्क की स्थिति उनके षष्ठम भाव में होगी जिसके कारण आपके शत्रुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है और और आपके ऊपर उधार बढ़ सकता है। अपने खर्चों को लेकर इस दौरान सावधान रहें और आमदनी और खर्चों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करें। स्वास्थ्य को लेकर आपको कुछ दिक्कतों का सामना इस दौरान करना पड़ सकता है, दुर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। सामाजिक बने रहें, दोस्तों से मिलते जुलते रहें क्योंकि आखिर वो ही आपके काम आएंगे। इस राशि के जो लोग विदेशों में बसना चाहते हैं उन्हें इस दौरान सफलता मिल सकती है।

मीन

मीन राशि के जातकों के परिवार में किसी नए सदस्य की एंट्री हो सकती है क्योंकि नए वर्ष की लग्न राशि आपके पंचम भाव में है, पंचम भाव से संतान प्रेम और रोमांस के बारे में पता चलता है। इस राशि के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में भी इस दौरान सफलता मिलेगी। इस राशि के पेशेवर लोगों को उनके विचारों के लिए सम्मान मिल सकता है, इस राशि के कारोबारियों को भी उनकी योजनाओं से लाभ होने की संभावना है। इस राशि के जो जातक सिंगल हैं वो किसी खास से इस दौरान मिल सकते हैं, विवाहित जातकों के जीवन में प्यार और संतुलन बना रहेगा। आपके द्वितीय भाव के स्वामी मंगल और एकादश भाव के स्वामी शनि की युति आपको सफलता और लाभ दिलाएगी। आपकी अधूरी इच्छाएं भी इस वर्ष पूरी हो सकती हैं।

अन्य किसी प्रकार की जानकारी , उपाय, कुंडली विश्लेषण एवं समस्या समाधान हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।

।।जय श्री राम।।
Abhishek B. Pandey
नैनीताल, उत्तराखण्ड

7579400465
8909521616(whats app)

 हमसे जुड़ने और लगातार नए एवं सरल उपयो के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें:-

https://www.facebook.com/Astrology-paid-service-552974648056772/

हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें:-

http://jyotish-tantra.blogspot.com

Monday, 9 March 2020

Holi special Utara for removal of all problems होली विशेष सर्वबाधा निवारण उतारा


होली पर विशेष उतारा

विशेष कार्य सिद्धि और सर्वबाधा निवारण हेतु

25 विभिन्न सामग्रियों और 3 विशेष गंडो से युक्त

।।जय श्री राम।।

8909521616 (whatsapp)
7579400465